Motorola Razr 60 सीरीज लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Motorola के इन दोनों स्मार्टफोन का नाम Motorola razr 60 (2025) और Motorola razr 60 Ultra है। दोनों ही स्मार्टफोन में कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Motorola razr 60 Ultra की कीमत बेस स्टोरेज वेरिएंट के लिए अमेरिका में 1,11,000 रुपये से शुरू होती है। Motorola razr 60 की कीमत बेस मॉडल के लिए 60,000 रुपये से शुरू होती है।
Motorola razr 60 में 6.96 इंच का 1080×2640 pixel इंटरनल डिस्प्ले है जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। एक्सटर्नल डिस्प्ले 3.63 इंच का pOLED 90Hz LTPS है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1700 निट्स है।
स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। MediaTek Dimensity 7400X 4nm चिपसेट लगा है। फोन में 8GB PDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।