HP ने स्टूडेंट्स और क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किए नए AI लैपटॉप

HP ने भारत में अपने Copilot+ PC की नई रेंज लॉन्च की है, जिसमें चार नए लैपटॉप शामिल हैं। ये लैपटॉप खास तौर पर AI आधारित फीचर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं।

इन लैपटॉप में ऐसी तकनीक है जो बिना इंटरनेट के भी स्मार्ट तरीके से काम कर सकती है। इस नई सीरीज में HP EliteBook, ProBook और OmniBook के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं।

इन लेपटॉप में बिजनेस प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स जैसी अलग-अलग जरूरतों वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

HP ने इन लैपटॉप में कई AI फीचर्स जोड़े हैं। जैसे AI कंपेनियन, myHP सॉफ्टवेयर और पॉली कैमरा प्रो। ये फीचर्स आपकी उत्पादकता और वीडियो कॉलिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

OmniBook series कंटेंट क्रिएटर, ग्राफिक डिजाइनर और ऑनलाइन वर्कर के लिए है। इसमें OmniBook Ultra14, 5 16, 7 Aero13 और X14 मॉडल हैं।