बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ब्रांड CMF 28 अप्रैल को अपना अगला डिवाइस CMF Phone 2 Pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
टिप्स्टर ने लीक साझा की, जिसके अनुसार CMF फोन 2 Pro की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 18,999 रुपये हो सकती है।
इसका हाई-एंड वैरिएंट, जिसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी, 20,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है।
पिछले साल के CMF फोन 1 को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और इस नए "प्रो" संस्करण में सुधारों को देखते हुए, थोड़ी कीमत वृद्धि उचित लगती है।
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर में CPU परफॉरमेंस में 10 प्रतिशत और ग्राफिक्स में 5 प्रतिशत देखने को मिल सकता है।