WhatsApp का यह फीचर है ‘विलन’, अभी करें चेंज
WhatsApp में वैसे तो कई कमाल के फीचर दिए गए हैं, लेकिन एक ऐसा फीचर भी है जो धीरे-धीरे आपके मोबाइल फोन की स्टोरेज खा रहा है।
मोबाइल में कुछ सेव किए बिना भी स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो रही है, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है? तो आइए जानते हैं।
इस फीचर का नाम WhatsApp Media Visibility है। कोई फोटो या वीडियो जैसे ही आप ओपन करते हैं तो वो खुद ही आपके फोन की गैलरी में सेव होने लगता है।
WhatsApp ओपन करें, तीन डॉट पर क्लिक करें, सेटिंग्स पर जाएं, चैट सेक्शन में जाएं, यहां आपको मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगर आप भी फोन स्टोरेज बचाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को बंद कर दें।
और पढ़ें