X के प्रतिद्वंद्वी ऐप BlueSky ब्लू चेक वेरिफिकेशन शुरू कर रहा है। ब्लू टिक यह वेरिफाइड करेगा कि खाता वैध है या अवैध।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो दूसरों के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट बना लेते हैं।
ब्लू चेक X प्लेटफॉर्म पर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत उपलब्ध है। इसके लिए मासिक शुल्क या वार्षिक शुल्क देना पड़ता है। BlueSky के ब्लू चेक के लिए यूजर्स को पेमेंट नहीं करनी होगी।
शुरुआती चरण में Bluesky कुछ चुनिंदा एजेंसियों के साथ काम करेगी, जो वास्तव में स्वतंत्र संगठन हैं। वे अपने टीम के सदस्यों के खातों को सत्यापित कर सकते हैं।
Bluesky ने कहा कि उनके पास एक मॉडरेशन टीम है, जो इस संबंध में काम करेगी और हर नए ब्लू चेक को सत्यापित करेगी और इसकी प्रामाणिकता भी जांचेगी।