UPI पेमेंट बार-बार हो रहा फेल? अपनाएं ये टिप्स

अगर UPI बंद हो जाए तो यह परेशानी का सबब बन सकता है। इस लेख में हम बताएंगे कि UPI क्यों काम नहीं करता और इसे तुरंत कैसे ठीक किया जाए।

अगर आपका मोबाइल डेटा या वाई-फाई धीमा है या बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है, तो भुगतान विफल हो सकता है। इंटरनेट सही करें

कभी-कभी बैंक या UPI सर्वर डाउन हो जाता है, खास तौर पर तब जब बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है। इस समय लेन-देन संभव नहीं होता। रुककर फिर से पेमेंट करें।

अगर आप बार-बार गलत पिन डालते हैं, तो आपकी UPI सेवा अस्थायी रूप से ब्लॉक हो सकती है। सही तरह से पिन डालें।

यदि आप UPI ऐप का पुराना संस्करण चला रहे हैं, तो हो सकता है कि यह आपके फोन पर नई प्रणाली के साथ ठीक से काम न करे।