घर लेकर आएं Portronics का ये कैमरा जैसा दिखने वाला पावरबैंक

Portronics ने अपने पावर बैंक लाइनअप में एक नया मॉडल लॉन्च किया है। इसका नाम पावर शटर है और यह 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

इसमें एक मेग्नेटिक रिंग दी गई है यह सुरक्षित रूप से क्यूआई कम्पैटिबल डिवाइसेज के साथ जुड़ जाती है। जिसकी मदद से यह 15W वायरलेस चार्जिंग दे सकता है।

कंपनी ने Portronics Power Shutter पावर बैंक को 1699 रुपये में लॉन्च किया है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Amazon और Flipkart पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

- डिवाइस काफी पोर्टेबल और आकार में कॉम्पैक्ट है। कंपनी ने इसमें एक लैनयार्ड केबल भी शामिल किया है जिसकी मदद से इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। यह देखने में पॉइंट एंड शूट कैमरा जैसा लगता है।

यह एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल है। इसकी खासियत इसका एलईडी इंडिकेटर है जो बैटरी की स्थिति पर नज़र रखता है।