Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान

CERT-In ने Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियों के बारे में यूजर्स को अलर्ट जारी किया है।

आपको तुरंत अपना Google Chrome अपडेट कर लेना चाहिए ताकि आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

CERT-In के अनुसार, Google Chrome के कुछ फीचर जैसे कस्टम टैब, इंटेंट, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड में अनुचित कोडिंग के कारण ये खामियाँ पाई गई हैं।

अगर कोई यूजर किसी खास तरह से डिजाइन की गई वेबसाइट पर क्लिक करता है, तो हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर सिस्टम में मनचाहा कोड चला सकते हैं।

यह समस्या 135.0.7049.52 से पुराने Linux वर्जन और 135.0.7049.41/42 से पुराने Windows और MacOS वर्जन पर देखी गई है।