Ghibli Style AI Image में फोटो अपलोड करने से हो सकता है खतरा
सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक, हर कोई सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल इमेज शेयर कर रहा है, लेकिन आपकी ये एक गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है?
ChatGPT को देखने के बाद एलन मस्क ने भी AI chatbot Grok 3 में Ghibli style इमेज बनाने का फीचर शामिल किया था। अब डिजिटल प्राइवेसी को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं
साइबर एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं कि OpenAI इस नए ट्रेंड की आड़ में हजारों पर्सनल फोटोज इकट्ठा कर सकता है और उनका इस्तेमाल AI ट्रेनिंग के लिए कर सकता है।
एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि लोग अनजाने में अपने चेहरे का ताजा डेटा OpenAI को सौंप रहे हैं, जिससे गंभीर गोपनीयता संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं।
फोटो का दुरुपयोग किया जा सकता है। आपकी सहमति के बिना फोटो का उपयोग AI ट्रेनिंग के लिए किया जा सकता है।