Apple अब यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है, यह लंबे समय से ग्राहकों को लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट ऑफर कर रहा है।
Apple फिलहाल iOS 18.4 अपडेट की बीटा टेस्टिंग कर रहा है, नया अपडेट आप लोगों के लिए नए फीचर्स लेकर आएगा।
स्केच स्टाइल: Apple Intelligence में अभी दो स्टाइल हैं Animation और Illustration, लेकिन नए अपडेट के साथ Sketch नाम की तीसरी स्टाइल को भी शामिल किया जा सकता है।
फोन में प्रायोरिटी नोटिफिकेशन फीचर मिलेगा, इस फीचर के आने के बाद फोन उन नोटिफिकेशन को हाइलाइट करेगा जो जरूरी हैं।
विजुअल इंटेलिजेंस फीचर अब तक iPhone 16 में मिल रहा है, लेकिन अब iPhone 15 Pro और Pro Max में भी मिलेगा। इसमें यूजर किसी भी फोटो और वीडियो का एनालिसिस कर पाएंगे