Ghibli स्टाइल फोटो कैसे बनाएं? जानिए 5 आसान स्टेप्स में
OpenAI ने अपने नए इमेज जेनरेशन टूल GPT-4o को यूजर्स के लिए पेश किया है। लोग इस टूल का इस्तेमाल करके AI की मदद से कमाल की तस्वीरें बना रहे हैं।
ChatGpt बनाने वाली कंपनी Open AI ने GPT-4o इमेज टूल जेनरेटर लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से किसी भी इमेज को Ghibli स्टाइल में बदला जा सकता है।
इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक फोटो अपलोड करना होगा और फिर इसे घिबली एनीमे शैली में बदलने के लिए कहना होगा।
Ghibli शब्द लीबियाई अरबी शब्द से लिया गया है। इसका मतलब है 'गर्म रेगिस्तान'। आपको बता दें कि एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो का नाम भी घिबली है।
Hayao Miyazaki जो एक फिल्म निर्माता और एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो के सह-निर्माता हैं उन्होंने एक खास तरह का एनीमेशन कार्टून फॉर्मेट बनाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।