Jio, Airtel और Vi यूजर के लिए करने जा रही अच्छा काम

मोबाइल यूजर्स को जल्द ही स्पैम कॉल से राहत मिल सकती है। अब उन्हें कॉल करने वाले का नाम जानने के लिए Truecaller जैसे थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

टेलीकॉम कंपनियां खुद ही कॉल करने वाले का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाएंगी। इसके लिए Jio, Airtel और Vodafone Idea ने HP, Dell, Ericsson और Nokia से हाथ मिलाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन CNAP को लागू करने के लिए जरूरी उपकरण मंगवा लिए हैं।

पिछले साल TRAI ने सभी स्मार्टफोन के लिए CNAP लागू करने की सिफारिश की थी। TRAI ने सरकार से सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए इसे लागू करना अनिवार्य करने को कहा था।

CNAP के लागू होने से ग्राहकों को स्पैम कॉल के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी। इससे उन्हें महत्वपूर्ण कॉल की पहचान करने में आसानी होगी।