क्यों खरीदना चाहिए Mivi Superpods Concerto?

Mivi ने भारत में अपने नए SuperPods Concerto TWS इयरफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये इयरफोन 60 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं।

ये हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और Dolby Audio और LDAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। इस प्रोडक्ट का निर्माण 'मेक इन इंडिया' के तहत हुई है।

SuperPods Concerto TWS ईयरफोन में यूजर को बेहतरीन साउंड क्वालिटी, जबरदस्त बैटरी बैकअप और ANC सपोर्ट मिलेगा।

SuperPods Concerto TWS ईयरफोन में यूजर को फास्ट चार्जिंग मौजूद नहीं होंगे , कीमत के हिसाब से कम फीचर्स मिलेंगे।

SuperPods Concerto में ऑवरग्लास स्टेम और ग्लॉसी फिनिश के साथ मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। ये हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन से लैस हैं।