YouTube पर आया नया फीचर, क्रिएटर्स को होगा फायदा

YouTube एक कमाल के नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करने का ऑप्शन होगा।

YouTube ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक कोड देखा गया है, जिससे पता चलता है कि वीडियो क्वालिटी के अलावा यूजर ऑडियो क्वालिटी को भी अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे।

YouTube पर वीडियो क्वालिटी को एडजस्ट करने का सिर्फ एक ऑप्शन है और इसका ऑडियो क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है।

अगर आप हाई-क्वालिटी में वीडियो देख रहे हैं, तो भी उसकी ऑडियो क्वालिटी वही रहेगी जो अपलोडर ने सेट की है और YouTube ने तय की है।

अगर कोई यूजर 144p पर वीडियो देख रहा था, तो भी Opus 251 ऑडियो फॉर्मेट उपलब्ध है और 1080p पर भी ऑडियो फॉर्मेट वही रहता है।