HP ने लॉन्च किया AI पावर्ड Laptops, जानें फीचर्स

HP ने भारत में अपने नए AI-सक्षम कमर्शियल PC लॉन्च किए हैं, जिन्हें व्यवसायों को अधिक उत्पादक और अभिनव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

नई EliteBook सीरीज के ये लैपटॉप खास तौर पर पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो अल्ट्रा-लाइट डिजाइन, AI-आधारित उत्पादकता टूल और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ आते हैं।

HP ने EliteBook Ultra G1i, EliteBook X G1i, EliteBook X G1i Flip और EliteBook X G1a के चार नए लैपटॉप्स पेश किए हैं।

EliteBook Ultra G1i, EliteBook X G1i और EliteBook X G1i Flip इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस हैं, जो 48 TOPS NPU परफॉरमेंस देते हैं।

EliteBook X G1a में AMD Ryzen प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 55 TOPS NPU परफॉरमेंस देता है। इससे AI फीचर्स को बेहतरीन स्पीड और एफिशिएंसी के साथ यूज किया जाता है।