भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Book 5 Series की प्री-बुकिंग
Samsung ने भारत में Galaxy Book 5 360, Galaxy Book 5 Pro और Galaxy Book 5 Pro 360 के लिए प्री-रिजर्वेशन प्रोग्राम शुरू किया है।
यह प्रोग्राम ग्राहकों को इन लैपटॉप तक जल्दी पहुंच पाने और 5,000 तक के विशेष लाभ प्राप्त करने का अवसर देता है।
Samsung ने इन लैपटॉप में अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के Galaxy AI फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया है। इनमें AI सेलेक्ट शामिल है, जो सहज खोज में मदद करता है।
ये लैपटॉप Phone Link, Quick Share, Multi-Control और Second Screen, जिन्हें दूसरे सैमसंग डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
नए iPad Air के अलावा रीडिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया गया है, मैजिक कीबोर्ड 11 इंच वाले मॉडल के लिए 26,900 रुपये और 13 इंच वाले मॉडल के लिए 31,900 रुपये में उपलब्ध होगा।