Apple ने लॉन्च किया नया iPad Air, जानें कीमत

Apple ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट M3 चिप के साथ नया iPad Air लॉन्च कर अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है।

नए iPad के स्क्रीन साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, पहले की तरह ही आपको नया iPad 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज के साथ मिलेगा, लेकिन नए iPad की परफॉर्मेंस को M1 मॉडल के मुकाबले दोगुना कर दिया गया है।

8 कोर GPU, 9 कोर GPU और M3 चिप की वजह से नए iPad की परफॉर्मेंस 2 गुना बढ़ गई है। कंपनी ने इसमें Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ डिवाइस में AI फीचर्स को भी शामिल किया है।

11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेंगे।

11 इंच वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 13 इंच वाले मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी।