होली खेलते समय अपने फोन को पानी से बचाने के लिए और रंगो से सुरक्षित रखने के लिए सही एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।
होली के दौरान फोन अपने साथ रखना चाहते हैं, तो वॉटरप्रूफ पाउच सबसे अच्छा उपाय हो सकता है। यह एक प्लास्टिक कवर होता है, जिसमें फोन को रखकर आप पानी और रंगों से बचा सकते हैं।
अगर आप अपने फोन को ज्यादा सुरक्षा देना चाहते हैं, तो वाटरप्रूफ केस सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह एक मजबूत कवर होता है जो फोन को पानी, धूल और झटके से बचाने में मदद करता है।
फोन की स्क्रीन पानी और रंगों से सुरक्षित रहे, तो आप वाटरप्रूफ स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक पतली फिल्म होती है जो आपकी स्क्रीन को पानी और खरोंच से बचाती है।
पानी के अलावा सूखा पेंट भी आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। यह स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट और ऑडियो जैक में जा सकता है।