बिना OTP बताए हैक हो रहा बैंक अकाउंट

अगर आप ऑनलाइन कारोबार करते हैं, तो अब बिना ओटीपी के भी बैंक अकाउंट से ठगी कर सकते हैं।

स्कैमर्स को न तो OTP की जरूरत होती है और न ही ATM पिन की। वे सिर्फ बैंक से आए मैसेज भेजते हैं। उसमें फर्जी लिंक होते हैं।

जैसे ही कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, उसके अकाउंट से पैसे चोरी हो जाते हैं। इसमें OTP की जरूरत नहीं होती। ये स्कैमर्स अक्सर उन जगहों से व्यक्तिगत डेटा एकत्र करते हैं।

संदेश में कहा जा रहा है कि वाउचर का दावा करने के लिए उन्हें एक लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी होगी, जिसमें बैंक विवरण भी शामिल होगा।

फिशिंग लिंक के अलावा आजकल स्कैमर्स कॉल मर्जिंग, कॉल फॉरवर्डिंग, वॉयस मेल स्कैम, क्यूआर कोड फ्रॉड और स्क्रीन शेयरिंग जैसे एडवांस तरीकों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।