WhatsApp ने क्यों किया भारतीय अकाउंट्स को बैन

WhatsApp ने 84 लाख भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिया है। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने यह कदम उठाया है।

WhatsApp के दुरुपयोग और धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के कारण कंपनी ने 84 लाख अकाउंट्स पर रोक लगाने का फैसला किया है।

WhatsApp ने भारत में 8.45 मिलियन अकाउंट बैन किए हैं। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 4(1)(D) और धारा 3A(7) के प्रावधानों का पालन करने के लिए की गई।

नियमों के उल्लंघन के कारण 1.66 मिलियन अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दिया गया

WhatsApp अकाउंट की पहले जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया।