आज ही फोन में बंद करें Google Chrome से जुड़ी ये सेटिंग

Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी कई ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखता है।

Google Chrome पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो कई बार आपके सामने उससे जुड़े ऐड दिखने लगते हैं। इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे।

सबसे पहले अपने Google Chrome ऐप को खोलें। इसके बाद बाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। सेटिंग्स मेनू में गोपनीयता और सुरक्षा टैब पर क्लिक करें।

टैब में आपके सामने Ad Privacy का ऑप्शन आएगा। इसके बाद Ad topics पर क्लिक करें। Ad topics के सामने दिखाई देने वाले टॉगल को बंद करना होगा।

फोन में इन सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी प्राइवेसी को सेफ रख सकते हैं। Google Chrome फिर आपके डेटा को लीक भी नहीं कर पाएगा।