WhatsApp पर भी दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

WhatsApp के जरिए भी पुलिस को शिकायतें भेजी जा सकेंगी। दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह पहल शुरू की है।

शनिवार को पुलिस ने WhatsApp पर मिली शिकायत के आधार पर पहली बार e-FIR दर्ज की है।

राज्य सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले इम्तियाज अहमद डार ने पुलिस को WhatsApp के जरिए शिकायत भेजी थी।

भारत WhatsApp का सबसे बड़ा यूजर बेस है। भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या 53 करोड़ से भी ज्यादा है।

कंपनी एक नया फीचर लेकर आ रही है, जिसकी मदद से यूजर्स WhatsApp Pay के जरिए मोबाइल रिचार्ज और अलग-अलग बिल का भुगतान कर सकेंगे।