iPhone 16e और iPhone SE 3 के बीच क्या है अतंर, यहां जानें
Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया था, वहीं iPhone SE 4 को लेकर लीक रिपोर्ट्स आ रही थीं। iPhone 16e, iPhone 16 परिवार का नया सदस्य है।
iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। आइए समझते हैं कि iPhone SE 3 से iPhone 16e कितना अलग है?
iPhone 16e में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिजाइन है। Apple ने iPhone SE 3 के पुराने होम-बटन डिजाइन को छोड़कर मॉडर्न लुक अपनाया है।
Apple अब अपने नए Apple Intelligence फीचर्स पर फोकस कर रहा है और ये iPhone 16e में पूरी तरह मौजूद हैं। यह फोन सालों तक AI अपडेट और स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
iPhone 15 Pro में सबसे पहले दिया गया एक्शन बटन Phone 16e में जोड़ा गया है। इसका यूज कैमरा लॉन्च, फ्लैशलाइट चालू करने, विजुअल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट करने के लिए है।