बुरी खबर! Google Pay से पेमेंट्स करने पर देना होगा चार्ज
अब Google Pay ने यूजर्स से Convenience Fee लेना शुरू कर दिया है, यह चार्ज किस तरह के पेमेंट पर लिया जाएगा? आइए जानते हैं।
अगर आप बिल पेमेंट के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं, तो आपको 0.5% से 1% का चार्ज देना होगा। इसके अलावा आपको GST भी देना होगा।
अभी तक Google Pay बिल पेमेंट के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता था। फिलहाल, Google Pay ने कन्वीनियंस चार्ज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
एक साल से Google Pay मोबाइल चार्ज पर यूजर्स से 3 रुपये का सुविधा शुल्क ले रहा है। जब कोई बिजली बिल क्रेडिट कार्ड से भरता है तो ऐप 15 रुपये शुल्क लेता है।
यह शुल्क ऐप में डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर दिखाया जा रहा है, जिसमें GST भी शामिल है।