आज लॉन्च हो रहा सबसे सस्ता iPhone
Apple आज अपना iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रहा है। इसमें नया डिजाइन, OLED डिस्प्ले, Apple का इन-हाउस 5G मॉडम और पावरफुल A18 चिप होगा।
ह फोन पुराने iPhone SE मॉडल्स से कहीं ज्यादा एडवांस होगा। इस नए मॉडल को SE सीरीज के नाम की बजाय iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकता है।
अमेरिका में इसकी कीमत 499 डॉलर हो सकती है। भारत में इस फोन को 50,000 से 55,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
ब्रिटेन में इसकी संभावित कीमत 449 पाउंड, यूरोप में 529 यूरो और कनाडा में 680 कैनेडियन डॉलर बताई जा रही है।
Apple इसे iPhone 16E के तौर पर लॉन्च करता है तो इसकी कीमत बढ़ सकती है। Apple अपने SE मॉडल्स को किफायती iPhone के तौर पर पेश करता है।
और पढ़ें