FASTag को लेकर यहां जानें हर सवाल का जवाब

Fastag की RFID तकनीक ने हाईवे पर यात्रा करना आसान बना दिया है। टोल टैक्स से सरकार की आय भी बढ़ी है। इससे टैक्स कलेक्शन में सुधार हुआ है।

17 फरवरी से देश में फास्टैग के नियमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। ऐसे में अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल या कंफ्यूजन है तो यहां जानें।

अगर कोई FASTag ब्लैकलिस्टेड है या टोल प्लाजा पर पहुंचने से 60 मिनट पहले और उसके 10 मिनट बाद उसका बैलेंस कम है, तो वह FASTag का यूज नहीं करेगा।

यह नियम उन लोगों पर लागू होगा जिनका FASTag पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है। अब ऐसे FASTag को आखिरी समय में रिचार्ज करने पर आप टोल पर भुगतान नहीं कर पाएंगे।

FASTag में कोई समस्या आ रही है तो उसे ठीक करने के लिए आपके पास 70 मिनट है।