Realme का ये 5G फोन 18 फरवरी को हो रहा लॉन्च

Realme ने भारत में अपना नया किफायती फोन Realme P3x 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को Realme P3 Pro के साथ पेश किया जाएगा।

Realme P3x 5G Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन को लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर में पेश किया जाएगा।

Realme P3x 5G, P3 Pro का ज्यादा किफायती विकल्प होगा। दोनों ही फोन Realme P-सीरीज में नए हैं, लेकिन P3x एक नया मॉडल है।

Realme P3 के प्रो वर्जन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम, स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी है।

P3 Pro इस कैटेगरी का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन होने की उम्मीद है, जिसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग है।