Instagram पर आया Dislike फीचर, इन्हें होगा फायदा

अगर आपको Instagram पर कोई कमेंट पसंद नहीं आता है तो अब आप उसे 'Dislike' कर सकेंगे। Meta अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

Dislike बटन Instagram में दिए गए हार्ट शेप वाले लाइक बटन के साथ दिया जाएगा। कोई कमेंट पसंद न आने पर यूजर इस बटन पर टैप कर सकते हैं।

Instagram पर दिखने वाले किसी भी पोस्ट पर अपनी आपत्ति या असहमति जताने के लिए यूजर इस बटन पर टैप करेंगे।

Instagram का यह Dislike बटन रेडिट के डाउनवोट बटन जैसा ही दिखेगा। इस बटन का इस्तेमाल पोस्ट के साथ-साथ रील्स को भी डिस्लाइक करने के लिए किया जाएगा।

Meta इस फीचर की टेस्टिंग कुछ बीटा यूजर्स के साथ कर रहा है। ऐसे में इस फीचर को आने में थोड़ा और समय लग सकता है।