Android यूजर्स को भारत सरकार की चेतावनी

भारत सरकार ने हाल ही में Android यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। यह ताजा चेतावनी CERT-In की ओर से दी गई है।

इस चेतावनी में CERT-In ने कहा है कि हैकर्स आपके Android डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने के साथ ही आपकी संवेदनशील जानकारी को चुरा सकते हैं।

ये Android 12, 12L, 13, 14 और लेटेस्ट 15 वर्जन को प्रभावित कर सकती हैं। भारत में इन वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन की संख्या 50 मिलियन से भी ज्यादा है।

फ्रेमवर्क, सिस्टम, ARM कंपोनेंट, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट, क्वालकॉम कंपोनेंट और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट में कई कमजोरियां मौजूद हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रभावित हार्डवेयर के चलते सभी एंड्रॉयड फोन मैन्युफैक्चरर्स और यूजर्स निशाना बन सकते हैं।