WhatsApp पर ऐसे पता करें पार्टनर किस-किस से करता है बात

WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp समय-समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है, लेकिन इसमें कई छिपे हुए फीचर भी हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही ख़ास फीचर के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आप किससे सबसे ज्यादा बात करते हैं

WhatsApp के तीन डॉट्स पर क्लिक करें। Settings पर जाएं। अब Storage and Data नाम पर क्लिक करें। Manage Storage ऑप्शन चुनें।

यहां आपको उन Contacts की लिस्ट दिखेगी, जिनसे आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं। सबसे ऊपर जिसका नाम होगा, उससे आपने सबसे ज्यादा बातचीत की है।