Google Calendar में क्या होने जा रहा चेंज?

Google ने मोबाइल कैलेंडर में छुट्टियों और इवेंट के अलावा ब्लैक हिस्ट्री मंथ और वूमन हिस्ट्री मंथ का जिक्र करना बंद कर दिया है।

पहले Google calendar में ये दिन फरवरी और मार्च की शुरुआत में चिह्नित किए जाते थे, लेकिन अब आपको Google calendar में ऐसा कुछ नहीं दिखेगा।

इस बदलाव के बारे में Google के प्रवक्ता ने कहा कि यह बदलाव पिछले साल के मध्य में किया गया था। कंपनी ने चुपचाप इस बदलाव की शुरुआत की थी।

Google Calendar में पहले हर साल 1 फरवरी (ब्लैक हिस्ट्री मंथ), 1 मार्च (महिला इतिहास महीना), 1 जून (गर्व का महीना) और 1 नवंबर (स्वदेशी लोगों का महीना) चिह्नित की जाती थीं।

इन बदलावों के बाद अब Google केवल timeanddate.com से प्राप्त सार्वजनिक छुट्टियों और राष्ट्रीय त्योहारों को ही कैलेंडर में चिह्नित करता है।