क्या Elon Musk का होगा ChatGPT?

ट्विटर को खरीदने के बाद अब एलन मस्क ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को खरीदने के लिए 84 लाख करोड़ रुपए की बोली लगाई है।

यह कदम OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता को बढ़ा सकता है। यह प्रस्ताव सोमवार को मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ OpenAI के बोर्ड के पास जाएगा।

यह प्रस्ताव ऑल्टमैन की OpenAI को एक लाभकारी कंपनी में बदलने और बड़े AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट स्टारगेट को आगे बढ़ाने की योजना में बाधा डाल सकता है।

ऑल्टमैन ने मस्क की बोली खारिज कर दी। उन्होंने कहा शुक्रिया, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे।

इस पर मस्क ने जवाब देते हुए ऑल्टमैन को ‘धोखेबाज’ कहा और बाद में ‘स्कैम ऑल्टमैन’ पोस्ट किया।