Mahakumbh ट्रैफिक से बचने के लिए Google Map की ये ट्र‍िक करें यूज

महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु आए हुए हैं तो हम Google Map की एक ट्रिक बता रहे हैं, जो आपको ट्रैफिक जाम में नहीं फंसने देगी।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। प्रयागराज से सटे जबलपुर-कटनी-सिवनी जिलों में काफी जाम देखने को मिला।

रीवा-जबलपुर हाईवे भी ट्रैफिक के चलते पूरी तरह से ठप हो गया। यहां 500 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसे इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम कहा जा रहा है।

Google भारी ट्रैफिक को लाल कलर दिखाता है। अगर मैप में किसी रूट पर यह रंग दिखाई देता है, तो आपको दूसरा रूट लेना चाहिए।

पीला रंग हल्के ट्रैफिक को दर्शाता है। इसका मतलब है कि यहां ट्रैफिक पूरी तरह से रुका नहीं है, बल्कि धीमी गति से चल रहा है। ग्रीन कलर रास्‍ता क्‍ल‍ियर बताता है।

Google Maps खोलें, डेस्‍ट‍िनेशन और स्‍टार्ट‍िंग प्‍वाइंट दर्ज करें, Map आपको वही रूट द‍िखाएगा, ज‍िसमें कम ट्रैफ‍िक हो। द‍िये गए कलर कोड को देखें।