ये ईयरबड फुल चार्ज में चलेगा 40 घंटे

Zebronics ने अपने नए Zeb Pods O ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो ओपन-ईयर वायरलेस तकनीक पर आधारित हैं।

इन ईयरबड्स को खास तौर पर आरामदायक फिट और बाहरी आवाजें सुनने की सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Zeb Pods O में Neodymium ड्राइवर्स हैं, जो बेहतर साउंड आउटपुट देते हैं। ब्लूटूथ v5.4 सपोर्ट के साथ ये ईयरबड्स बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस देते हैं।

इन ईयरबड्स में फ्लैश कनेक्ट, डुअल पेयरिंग, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, टच कंट्रोल और गेमिंग मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स हैं।

कम्युनिकेशन के लिए इसमें क्वाड-माइक्रोफोन एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन दी है, जो कॉल के दौरान नॉइज को कम कर आवाज को क्लियर बनाती है।