WhatsApp में अब पहचान सकेंगे फेक फोटो, यहां जानें कैसे
आजकल फोटो के साथ छेड़छाड़ करना और उसे वायरल कर देना आम बात है। बता दें कि इंटरनेट से ली गई किसी भी फोटो के साथ अब आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है।
WhatsApp ने अब इसका समाधान ढूंढ लिया है। अब यूजर WhatsApp पर आने वाली फोटो को चेक कर सकेंगे।
यह नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और इसका टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
WABetaInfo के अनुसार रिवर्स इमेज लुकअप की सुविधा देता है। इससे यूजर यह जान सकेगा कि फोटो कहां से आई है और इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो उससे मेल खाती है या नहीं।
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसका इस्तेमाल मेन्यू पर टैप करके सर्च ऑन वेब > सर्च पर जाकर किया जा सकता है।