Google Play Store और Apple App Store पर कई ऐप्स में मैलवेयर से भरा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट देखा गया है, जिसका नाम SparkCat है।
SparkCat को क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट की जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे Google Play Store से दो लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस मैलवेयर का काम यूजर के डिवाइस में मौजूद इमेज को क्रिप्टोकरंसी वॉलेट रिकवरी फ्रेज के लिए स्कैन करना है।
ये फ्रेज आमतौर पर स्क्रीन या फोटो के तौर पर स्टोर किए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल क्रिप्टोकरंसी वॉलेट को रिस्टोर करने के लिए किया जाता है।
यह मैलवेयर फोटो से जरूरी टेक्स्ट निकालकर हैकर्स को भेज देता है। इसकी मदद से हैकर्स बिना किसी पासवर्ड के यूजर के क्रिप्टोकरंसी वॉलेट तक पहुंच बना लेते हैं।