इटली, ताइवान के बाद अब इस देश में भी बैन हुआ DeepSeek
ऑस्ट्रेलिया ने चीन के AI DeepSeek को सभी सरकारी डिवाइस पर बैन कर दिया है। सुरक्षा जोखिम का हवाला देते हुए DeepSeek पर बैन लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया से पहले इटली, ताइवान और अमेरिका भी अपने सरकारी विभागों में इस AI प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर रोक लगा चुके हैं।
यूरोप और दूसरे देशों में भी DeepSeek के सुरक्षा जोखिमों की जांच की जा रही है। कई सरकारें इस पर बैन लगाने की तैयारी कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दो साल पहले सरकारी डिवाइस पर TikTok पर बैन लगाया था। अब DeepSeek पर बैन लगाकर देश ने अपनी साइबर सुरक्षा नीति को मजबूत किया है।
गृह मंत्री टोनी बर्क ने कहा कि DeepSeek ने सरकार की तकनीकी सुरक्षा के लिए 'अस्वीकार्य जोखिम' पैदा किया है।
और पढ़ें