iPhone यूजर्स के लिए शानदार Offer!

अमेरिका में नए और योग्य ग्राहक सिर्फ 260 रुपये में Apple Music का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। यह ऑफर 27 फरवरी तक वैध रहेगा।

जो यूजर पहले से ही 3 महीने के फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन के लिए योग्य हैं, वे इस प्रमोशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

Apple Music के स्टूडेंट प्लान करीब 522 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है, जबकि इंडिविजुअल प्लान करीब 1,044 रुपये प्रति महीने का है।

Apple का कहना है कि इस 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के बाद यह इंडिविजुअल प्लान की मूल कीमत पर ऑटो-रिन्यू हो जाएगा।

100 मिलियन से अधिक गानों की लाइब्रेरी, ऑफलाइन गाने डाउनलोड करने की सुविधा, लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग और टाइम-सिंक्ड लिरिक्स की सुविधा मिलेगा।