SwaRail ऐप लॉन्च, जानें क्या-क्या मिलेगा खास

रेल मंत्रालय ने एक नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, खाना ऑर्डर करना और पीएनआर चेक करना जैसे कई काम कर सकेंगे।

अभी तक इन सभी सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप या पोर्टल की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब एक ही ऐप पर सारी सुविधाएं मिल जाएंगी।

इस ऐप को CRIS ने तैयार किया है। SwaRail सुपर ऐप से यूजर ऑनलाइन रिजर्व्ड और अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट भी ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, PNR चेक करने पर उस ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी भी सामने आ जाएगी। आपको सिर्फ एक बार साइन अप करना होगा।

इसका इस्तेमाल IRCTC RailConnect और UTS Mobile App जैसे दूसरे भारतीय रेलवे ऐप पर भी किया जा सकता है।