बंद हुआ Jio का ये सस्ता प्लान

Reliance Jio के प्रीपेड यूजर्स कंपनी से नाखुश हैं क्योंकि कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते Jio 479 प्लान को हटा दिया है।

Reliance Jio के वैल्यू सेक्शन में किफायती पैक कैटेगरी में आपको 189 रुपये का प्लान देखने को मिलेगा। इस प्लान को खरीदने पर सिर्फ 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा।

Jio के इस प्लान में Jio सिनेमा, Jio टीवी और Jio क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा, लेकिन Jio सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस नहीं दिया जाएगा।

189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। 2 GB हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद, स्पीड लिमिट घटकर 64kbps हो जाएगी।

84 दिनों की वैलिडिटी के लिए आप 479 रुपये खर्च कर रहे थे, अब 189 रुपये वाला प्लान लेना होगा। इस प्लान को तीन बार रिचार्ज करेंगे तो आपको 84 दिन की वैध्य मिलेगी।