Whatsapp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर, जानें डिटेल्स

WhatsApp पर बात करते समय दोनों लोग एक दूसरे का नंबर देख लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

WhatsApp जल्द ही नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसके बाद कोई भी आपका नंबर नहीं जान पाएगा।

यूजरनेम प्राइवेसी फीचर को WhatsApp के Android और iOS बीटा वर्जन में देखा गया है। यह नया फीचर Instagram, Facebook और X  के यूजरनेम फीचर की तर्ज पर काम करता है।

इस फीचर में यूजर्स को मोबाइल नंबर नहीं दिखता है। ऐसे में लोग यूजरनेम के जरिए WhatsApp यूजर्स को सर्च कर सकेंगे।

इस नए फीचर के आने के बाद अब मोबाइल नंबर की जगह यूजर नेम ही लोगों की पहचान बताएगा। चैटिंग के साथ ही WhatsApp यूजर्स को UPI सर्विस भी देता है।