Whatsapp पर अब अलग-अलग नंबर से कर सकेंगे लॉगिन
अगर आप एक ही डिवाइस पर कई WhatsApp अकाउंट मैनेज करना चाहते हैं तो इस नए फीचर के बारे में पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
WaBetaInfo के मुताबिक, इस फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। लेटेस्ट WhatsApp beta iOS 25.2.10.70 अपडेट में इस फीचर की झलक देखी गई है।
जिस तरह आप Instagram और Facebook पर मल्टीपल अकाउंट मैनेज कर पाते हैं, ठीक वैसे ही आप मल्टीपल WhatsApp अकाउंट पर स्विच कर सकेंगे।
नए फीचर के जरिए आप एक WhatsApp अकाउंट से निकलकर डायरेक्ट दूसरे WhatsApp अकाउंट में जा सकेंगे।
जिनके पास iPhones होता है उन्हें दूसरे फोन की जरूरत पड़ती है। वे अलग-अलग डिवाइस का यूज करके अलग-अलग नंबर यूज करते हैं। ऐसे में ये फीचर काम आएगी।
और पढ़ें