Mahakumbh जाने के लिए करें इन Apps यूज

आज हम आपको उन टिकट बुकिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप महाकुंभ में पहुंचने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC Rail Connect से टिकट बुकिंग करते हैं। लोकल ट्रेन और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए IRCTC UTS का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Confirmtkt वैकल्पिक ट्रेनें, कन्फर्म टिकट मिलने की भविष्यवाणी और कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। यह ऐप 24/7 ग्राहक सहायता प्रदान करता है।

ixigo का इस्तेमाल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भी खूब किया जाता है। ट्रेन बुकिंग के साथ-साथ यह होटल, फ्लाइट और बस बुकिंग का विकल्प भी देता है

RedRail ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। यह PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने की सुविधा भी प्रदान करता है। यह IRCTC का अधिकृत भागीदार भी है