Netflix ने महंगे कर दिए अपने प्लान

Netflix देखने वाले लोगों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

कंपनी ने 1.9 करोड़ नए सब्सक्राइबर और पूरे पिछले साल में करीब 3 करोड़ नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। अपने निवेशकों को भेजे गए पत्र में कंपनी ने अपने मुनाफे की भी जानकारी दी है,

55 प्रतिशत सब्सक्राइबर एड वाले प्लान को चुन रहे हैं और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

Netflix के बढ़े हुए प्लान की कीमतें अर्जेंटीना, कनाडा, पुर्तगाल और अमेरिका में लागू होंगी। अमेरिका में कंपनी ने अपने प्लान की कीमत में 2 डॉलर की बढ़ोतरी की है।

प्रीमियम प्लान करीब 2,160 रुपये प्रति महीना और स्टैंडर्ड प्लान करीब 1,555 रुपये का हो गया है। विज्ञापन वाला प्लान 1 डॉलर महंगा हो गया।