Jio SIM को eSIM में एक्टिवेट करने के स्टेप
ज्यादातर लोग Jio का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी आकर्षक ऑफर के साथ यूजर्स को कई अन्य सुविधाएं भी देती है।
टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को ई सिम की तरफ जाने की सलाह काफी समय से ही दे रही है।
Jio SIM को ई-सिम में बदलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
IMEI और EID को 'GETESIM' मैसेज लिखकर 199 पर भेजें। iPhone यूजर्स को EID जानने के लिए सेटिंग्स में जाना चाहिए।
यहां आपको About सेक्शन में EID मिलेगी। इसके साथ ही आपको About सेक्शन में IMEI नंबर भी मिलेगा।
और पढ़ें