Nothing Phone (3) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। Nothing के इस मिड-बजट फोन को इस साल मार्च में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में पेश किया जाएगा।
लॉन्च से पहले इस फोन का रेंडर जारी किया गया है। साथ ही इसका पोकेमॉन स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है।
Nothing Phone 3 के कॉन्सेप्ट रेंडर को देखें तो इसके बैक में Google Pixel 9 Pro जैसा ही कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है।
Phone (2a) की तरह इसमें भी वर्टिकली अलाइन्ड कैमरा हो सकता है। कैमरे की पोजिशन सबसे ऊपर होगी और नीचे की तरफ ग्लिफ लाइटिंग दी जाएगी।
phone 3 Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 processor के साथ आ सकता है। इसमें eSIM दी जा सकती है और इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है।