ये ट्रिक बदल देगी आपकी जिंदगी, Silent Mode पर भी बजेगा फोन
अक्सर लोग मीटिंग के समय या कोई उन्हें डिस्टर्ब ना करे इसके लिए फोन को साइलेंट मोड पर कर देते हैं, ताकी बार-बार आने वाले फोन कॉल से वह परेशान ना हो, इस चक्कर में उनसे कई इम्पोर्टेन्ट कॉल भी मिस हो जाती है।
इस समस्या से बचने के लिए आप फोन में एक सेटिंग कर सकते हैं, जिसमें आपने जो नंबर चुना है उससे आपके साइलेंट मोड में भी रिंग होगा और आपसे कोई जरूरी कॉल मिस नहीं होगी।
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप थर्ड पार्टी एप्लीकशन इंस्टॉल करें, फिर इम्पोर्टेन्ट सलेक्टेड नंबर्स पर इमरजेंसी बायपास लगाएं, जिससे आपका फोन रिंग करेगा। इमरजेंसी बायपास फीचर आपको आईफोन में आसानी से मिल जाएगा।
इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में इंम्पोर्टेंट नंबर पर एडिट करें, रिंग टोन पर क्लिक करें, इमरजेंसी बायपास पर जाएं और उसे टर्न ऑन करें फिर डन पर क्लिक कर दें।
फोन में इस सेटिंग के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर भी रिंग करने लगेगा। बता दें कि ये फीचर आपको केवल आईफोन में पहले से ही मिल रहा है।