ऑनलाइन iPhone खरीदते हैं तो हो जाएं सावधान, जानें कैसे
24 वर्षीय छात्र ऑनलाइन मार्केटप्लेस से iPhone खरीदना चाहता था, लेकिन उसे 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
रयान हुसैन ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को OLX पर पुराने मोबाइल फोन ढूंढ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ऐड देखा।
ऐड में किरण नाम का व्यक्ति अपना iPhone16 Pro Max बेचना चाहता था। रयान ने OLX पर दिए गए नंबर पर किरण को कॉल किया।
किरण ने iPhone का बिल और बॉक्स की तस्वीर रयान को WhatsApp पर भेजी। किरण ने अपना iPhone रयान को 1.1 लाख रुपए में खरीदने के लिए हामी भर दी।
रियान ने शिकायत में बताया कि किरण ने उसे फोन, बिल और बॉक्स दिखाया, जिसके बाद उसने उसके अकांउट में 1.1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
और पढ़ें