BSNL के इस प्लान में श्रद्धालुओं को मिलेगी Free डेटा और कॉलिंग

BSNL ने महाकुंभ मेले को देखते हुए डिजिटल सेवा के जरिए मुफ्त इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देगी।

BSNL ने कहा है कि उसने मेला परिसर में 50 बेस ट्रांसीवर स्टेशन लगाए हैं। BTS का काम मोबाइल डिवाइस को नेटवर्क से जोड़ना है।

BSNL कुंभ मेले के लिए एक खास सेवा लेकर आया है। इसमें इच्छुक लोग कुंभ मेले के श्रद्धालुओं को मुफ्त वॉयस, डेटा और एसएमर कर सकते एस स्पॉन्सहैं।

BSNL ने इस सेवा के तहत 4 तरह की स्पॉन्सरशिप शुरू की है।1 BTS में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त डाटा, कॉल और SMS स्पॉन्सर करना चाहता है, तो उसे 10 हजार रुपये देने होंगे।

5 BTS के लिए यह राशि 40 हजार रुपये, 30 BTS के लिए 90 हजार रुपये और 50 BTS के लिए 2.5 लाख रुपये हो जाती है।