WhatsApp का वीडियो कॉल हुआ और मजेदार, जानें कैसे

WhatsApp ने अपने कॉलिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाया है।

WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान भी अब आप इंस्टाग्राम की तरह मजेदार फिल्टर लगा सकेंगे।

WhatsApp ने वीडियो कॉल के लिए AI और AR आधारित फिल्टर पेश किया है। ये फिल्टर आपको अलग-अलग इफेक्ट का ऑप्शन दैगा।

इस फीचर को यूज करने के लिए WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के नीचे आइकन दिखेगा, जो फिल्टर को दर्शाता है।

फिल्टर पर टैप करें। फिर उपलब्ध फिल्टर की लिस्ट में से अपना पसंदीदा फिल्टर चुनें। चुने गए फिल्टर का लाइव अनुभव करें और बातचीत को और मजेदार बनाएं।